श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर से खबर बच्चे को मारने की मिली
धमकी ₹20 लाख की फिरौती मांगने वाला भी बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त निकला , केसरी सिंह पुलिस थाना ने 24 घंटे के अंदर मुजरिम का खुलासा कर दिया
वार्ड नंबर 16 से अमनदीप सिंह अरोड़ा ने 20 लख रुपए मांगने वाले के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई , अमनदीप अरोड़ा ने बताया कि मेरे पास एक अंजान नंबर से मेरे पास मैसेज आया,मैसेज भेजने वाले ने एक रिकॉर्डिंग साथ में भेजी
और साथ में उसके बेटे और उसकी पत्नी की फोटो भेजा गया है, उसके पुत्र की फोटो के ऊपर लाल रंग का निशान लगाया गया क्रॉस लगाया गया , आरोपी ने खुद को लॉरेंस का सदस्य बताया है 18 जुलाई की साम 20 लख रुपए की फिरौती मांगी गई , ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने बच्चे को मारने की धमकी दी
करणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त है अमनदीप सिंह धमकी सुनकर डर गया,और पुलिस को बिना बताए पैसे लेकर उसकी जगह बताई पर चला गया
इसी बीच अमनदीप में समझदारी दिखाई और पुलिस को सूचना दी , आरोपी को पकड़ने में सफल हुए , संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसको रिमांड पर ले लिया गया है
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है
मृत महिला के नाम पर सिम लेकर आया था आरोपी आरोपी ने बताया कि मेरा पंजाब में दोस्त है उसकी मां का निधन हो गया , उसके बाद वह सिम लेकर यहां आ गया , इस सिम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया अमनदीप के फेसबुक अकाउंट से उसके परिवार की फोटो को उठाया , फोटो भेज कर पैसों की मांग की
इसी दौरान आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पैसे मांगने की साजिश रची इसमें उसको पैसा आसानी से मिल जाए