घटना में दो लोगों के गोली लगने का मिल रही सूचना
👉दोनों घायलों को चिकित्सकों ने उपचार के बाद श्रीगंगानगर किया रैफर
सूचना पर रायसिंहनगर पुलिस पहुंची मौके पर,
आपसी रंजिश के चलते फायरिंग होने की बात आ रही सामने,
सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से हथियार सहित एक युवक को हिरासत में लेने की मिल रही सूचना।