
घमुंडवाली थाना क्षेत्र के गांव लालावाले में चोरों ने घर में जाकर 20 तोला सोने को चुरा लिया । चोरों ने वारदात जब कि जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ एक कमरे में सोया हुआ था। जब चोरों ने मलिक और उसको परिवार को सता देखकर चोरों ने चोरी को वारदात दे डाली। जब सुबह परिवार के लोगों की आंख खुली तब तक तो कर 20 तोला सोना और चांदी लेकर फरार हो चुके थे। लालेवाला गांव के रहने वाला कालूराम पुत्र जिसुखराम की और की और तरफ से मामला दर्ज किया गया है कि वह शनिवार रात को अपने घर में सोया हुआ था। इस दौरान शनिवार रात को कुछ कुछ चोरों ने घर में प्रवेश किया और चोरी को वारदात दिया । चोरों ने अलमारी में रखे 20 तोला सोना और चांदी लेकर फरार हो गए। कालूराम ने बताया कि चोरों ने जब घर में आप तो उसे घर मे घुसने का कोई अनुमान नहीं था जब सुबह उसकी आंख खुली तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस चोरों को ढूंढने में लग गई है और आसपास के इलाके के सिविल सीसीटीवी कैमरा की सहायता से चोरों को पकड़ने में प्रयास कर रही है