
बीकानेर के PBM हॉस्पिटल के हार्ट हॉस्पिटल के दूसरे मंजिल पर युवक की गिरकर हुई मौत यूवक लगूशंका के लिए शौचालय की ओर जा रहा था।
मृतक हीर सिंह नागौर के पास बासेरी के रहने वाला था । अस्पताल के दूसरी मंजिल के वार्ड नंबर 210 में भर्ती था । जब देर रात को लघुशंका के लिएं जा रहा था। कॉटेज का शौचालय खराब था । जिसके कारण उसे 212 नंबर कॉटेज में बने शौचालय में जाना ही रहा था गलती से वह कॉटेज की पहले बने सेफ्टी में चला गया। इसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दो मुझे नीचे आ गिरा और जिसके कारण उसकी मौत हो गई और चिकित्सा ने उसको मृतक घोषित कर दिया।