
Suratgarh News, गंगानगर के सरकारी अस्पताल में एक महिला को भर्ती करवाया गया जिसके दौरान महिला की मौत हो गई । परियों ने मंगलवार को अस्पताल के सामने धरना लगाया सभी का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की है और इलाज के दौरान ध्यान नहीं दिया । जिसके कारण महिला की मौत हो गई।
सूरतगढ़ क्षेत्र की रहने वाली गगनदीप को परस्व पीड़ा हुई थी। दर्द ज्यादा होने के कारण उसे निरवाना के अस्पताल में लाया गया । और जिसके कारण उसकी पेट में बच्चे की मौत हो गई इस पर उसे अस्पताल वालों ने श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। और वहां सोमवार को महिला की शाम को मौत हो गई ।

महिला के पति ने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने नहीं दिया ध्यान।
से ही महिला को अस्पताल लाया गया तो अस्पताल के स्टाफ के द्वारा उनकी पत्नी का देखभाल नहीं किया गया और वह स्टाफ से निवेदन करते रहे लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया । स्टाफ का कहना है कि ज्यादा कुछ नहीं बस नॉर्मल है स्थिति सामान्य हो जाएगी ।
अस्पताल के स्टाफ पर रुपए मांगने का लगाया गया आरोप।
मृतक गगनदीप के भाई आकाशदीप ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ की कुछ सदस्य उनसे पैसों की मांग कर रहे थे। तो आकाशदीप ने कहा कि यदि हमारे पास रुपए देने के लिए होते तो तो हम सरकारी हॉस्पिटल थोड़े ना आते ।