भारत-पाक बॉर्डर के करीब बीकानेर में एक लाश मिलती है. उस लाश का सिर गायब था. जिसकी वजह से उस लाश की शिनाख्त कर पाना बेहद मुश्किल था. अब बिना पहचान की लाश की गुत्थी को सुलझाने और कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस को किसी अहम सुराग या सबूत की तलाश थी. पुलिस को वो अहम सुराग मिला एक गवाह की शक्ल में . उस गवाह ने मौका-ए-वारदात पर एक कार देखी थी. लेकिन उसे कार का नंबर याद नहीं था. अब बिना पहचान वाली लाश और बिना नंबर की उस कार के सहारे पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की

कूड़े के ढेर पर मिली लड़की की सिर कटी लाश
पाकिस्तान की सरहद से लगता रेगिस्तानी शहर बीकानेर. कुदरती मुश्किलों के बावजूद राजस्थान का ये इलाका अपनी सुकून भरी जिंदगी के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी बीकानेर शहर में गढ़सीसर फ्लाईओवर के करीब शनिवार 15 जून को लोगों की नजर एक ऐसी चीज़ पर पड़ी, जिसने सबका ध्यान इस ओर खींच लिया. ये चीज़ थी एक लड़की की सिर कटी लाश. जी हां, ये लाश इसी फ्लाईओवर के नजदीक एक कूड़े के ढेर पर पड़ी थी और इसे देख कर साफ था कि इस लड़की का क़त्ल कहीं और करने के बाद उसकी लाश को इस जगह पर लाकर फेंक दिया गया था लड़की का सिर और दोनों बांहें भी काट कर अलग कर दी गई थी. ताकि क़त्ल का कोई सबूत ही ना मिले