
Ganganagar Sadulsahar News : गंगानगर जिले के सादुलशहर में पिज़्ज़ा शॉप केंद्र जाकर फायरिंग की तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन तीनों आरोप में से एक फरार है । वारदात कौन जाम देने के लिए चार लोग शामिल थे । चार लोगों में से दो जनों ने दुकान के अंदर जाकर फायरिंग की । जब आरोपी ने फायरिंग की तो दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए कहीं छुप गया और वही गोली दीवार के अंदर जा टकराई । इससे किसी की जान को हानि नहीं पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।फायरिंग के वक्त दुकान की दीवारों में चल गई गोलियां

लजीज पिज़्ज़ा शॉप चलाने वाले अनुज कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने 23 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पवन सिद्धू आर्यन भादू , रोहित बिश्नोई भी शामिल थे
लगभग करीब 3:00 बजे के बाद प्रभु और फिरोज खान अन्य दो लोगों के साथ दुकान पर आए। जैसे ही दुकान के अंदर प्रभु और फिरोज आए तो उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। और तीन गोलियां दुकान की दीवारों में लगी। अनुज बिश्नोई ने बताया कि उसके तीन साथी और उसने छुपाकर जान बचाई ।
सादुलशहर पुलिस अब ऐसी वारदातों में कड़ी नजर रख रही है। तीनों युवकों की उम्र ज्यादा नहीं है 25 से काम के हैं फिरोज खान पुत्र इकबाल खान 18 वर्ष , प्रभु राम पुत्र पालाराम 24 वर्ष, धर्मप्रीत सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया