
Anupgarh News : अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 6पी के गांव 2पी में स्थित वॉटर वर्क्स से आज एक युवक ने पेयजल सप्लाई की पाइप चोरी कर ली। आरोपी युवक पाइप लेकर बाइक पर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वॉटर वर्क्स में कार्यरत सहायक पंप चालक आत्माराम ने उसे पाइप ले जाते हुए देख लिया। आत्माराम ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी।
ग्रामीण ने दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा
Anupgarh News सहायक पंप चालक आत्माराम ने बताया कि आज, शनिवार को सुबह करीब 11:30 बजे वह गांव 2पी में स्थित वॉटर वर्क्स के पास एक खेत में खड़ा था। उसी समय उसने एक युवक को बाइक पर पेयजल सप्लाई की लगभग 5 से 7 मीटर लंबी पाइप लेकर जाते हुए देखा। आत्माराम ने कुछ ग्रामीणों की मदद से बाइक पर सवार युवक का लगभग 2 किलोमीटर पीछा किया और गांव 6 पी के पास स्थित निर्माणाधीन श्री हरिओम गौशाला के पास उसे पकड़ लिया। आत्माराम ने तुरंत इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल फूलचंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Anupgarh News : हेड कांस्टेबल फूलचंद ने बताया- आरोपी युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम पंडी नाथ (26) पुत्र दर्शन नाथ, निवासी बरनाला, पंजाब बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अपने परिवार के साथ अनूपगढ़ में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहा है। पुलिस ने आरोपी से बरामद पाइप वॉटर वर्क्स के कर्मचारी को लौटा दी
Anupgarh News