Anupgarh News : मोबाइल नेटवर्क पर वारदात करने वाले पांच गिरफ्तार , 48 बैटरी बरामद की।

Anupgarh News :अनूपगढ़ जिले के घड़साना क्षेत्र के अन्य स्थानों से BSNL टावर से चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी किया हुआ सामान 48 बैटरी 50 मीटर कॉपर तार 80 मी अर्थिंग पावर केबल समेत अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया है।

Anupgarh News SHO कलावती चौधरी ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि गढ़साना क्षेत्र के नेक्स्ट चेंज कंपनी डेट मैनेजर क्षेत्रपाल सिंह 1 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई और मामले की जांच शुरू कर दी।

Anupgarh Ganga Nagar News आरोपियों ने बीएसएनएल टावर चेक 21 एमडी, 2 एसटीवाई, 9 जीडी, 3 डीडी, 15 एसएलडी, धांधू, 4 एसएसएम पुलिस थाना घड़साना,चोरी की वारदातें कबूल की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *