Bikaner latest News : बीकानेर जिले के जामसर नगर से दो मकान में से चोरी हुई है । चोरों ने घर में घुसकर जेवरात व नगदी रुपए लेकर फरार हो गए । छोटी नाल के निवासी महेंद्र सिंह ने नजदीक पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और चोरों को ढूंढने की मांग की । चोरों ने वारदात को अंजाम लगभग रात को 2:00 बजे के करीब दी। इस चोरी के संबंध में राम प्रताप जी ने पुलिस को रिपोर्ट में चोरों के खिलाफ खेल के दर्ज़ करवाया है। परिवार जिन्होंने बताया कि घर से चोरी वह सोना चांदी के कुछ साथ कुछ अन्य सामान भी चुरा ले गए चोरों ने घर में घुसकर घर में पड़ी संदूक का ताला तोड़कर 38 ग्राम एवं लगभग 160000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए पुलिस ने इस मामले की जान शुरू कर दी है
bikaner news,Bikaner latest News