Bikaner Napasar News : आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार टकराई पेड़ से दो नाबालिग की मौत

Bikaner Napasar News : आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार टकराई पेड़ से दो नाबालिग की मौत नापासर–बीकानेर सड़क पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार टकराई दीवार और पेड़ से इसके कारण दोनों के दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना काफी देर बाद मिली उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बीकानेर रोड पर एक मंदिर है रूपनाथ जी का इसके आसपास आवारा पशु बैठे रहते हैं इसी के दौरान एक पशु से कार टकराई पशु करीब लगभग 30 फीट दूर जाकर गिरा और कार पेड़ को टकराकर दीवार पर गिरी

कार के अंदर चार जने ने सवार थे । जिसके अंदर दो नाबालिक थे इनमें धर्मेंद्र जाट पुत्र रामदयाल जाट और दूसरा शिवकरण पुत्र रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई

दोनों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया ।

एक मृतक पलाना का रहने वाला था और दूसरा किसी अन्य गांव का था अभी यह नहीं पता चला कि इतनी रात को युवक कहां जा रहे थे। घायलों में एक प्रति पुत्र सुखराम जाट भादू 25, दूसरा आदर्श पुत्र प्रेम रतन 28 वर्ष बिश्नोई निवासी बांदला गांव का निवासी था गाड़ी आदर्श बिश्नोई की थी और वह खुद ही गाड़ी को चल रहा था

Bikaner Napasar Accident News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *