युवक ने शराब पीकर पत्नी को सरेआम बाइक से घसीटा।
पति ने शराब पीकर पत्नी को पूरी तरह पीटा शराब। फिर पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर गांव में घसीटा। पत्नी रोती रही चिल्लाती रही लेकिन पति को बिल्कुल भी तरस नहीं आया और न हीं किसी पड़ोसी ने बचाने की कोशिश की
पुलिस थाना अधिकारी खेताराम ने बताया कि सोमवार को वीडियो देखने के बाद नाहरसिंहपुरा के रहने वाला प्रेमाराम मेघवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
घटना करीब 1 महीने पहले हो चुकी थी शारदा अपने नंदद के घर जैसलमेर के मोहनगढ़ में रह रही थी लेकिन पीड़ित शारदा ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया । पुलिसके सामने जब यह वीडियो आया तो पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
पंजाब में जाकर की शादी ₹200000 देकर
जानकारी से पता चला है प्रेमाराम की शादी 6 महीने पहले उसके घर वालों ने पंजाब में रहने वाली सुमित्रा से करवाई थी। सुमित्रा के पिता की मौत हो चुकी थी
गांव के लोगों ने बताया की शादी के बाद प्रेमाराम सुमित्रा को बंधक बनाकर रखता था। न हीं वह किसी से बात करने देता था और न हीं अपने पड़ोस के घर में जाने देता था। प्रेमाराम शराब करने का आदि था।
गांव के किसी अनजान व्यक्ति ने जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की तो यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से जांच की ।