श्री गंगानगर के मटीलीराठान : संपति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या

श्रीगंगानगर के मटीलीराठान थाना क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जिले के पाकिस्तान सीमा के पास गांव दौलतपुरा में रहने वाले युवक पप्रदीप तरड़ की 4 अगस्त को बड़े भाई ने आधी रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच में दौलतपूरा रोड पर गोली मार दी। जब दौलतपुरा गांव के लोगों ने सुबह एक मोटरसाइकिल के साथ एक लाश दिखाई दी। युवक को तीन गोलियां मारी गई थी युवक की पीठ पर दो गोली मारी और माथे पर एक गोली मारी। इससे व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गया। घटना के बाद SHO सुभाष बिश्नोई ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच करने के लिए अनुसंधान शाखा के रामेश्वर लाल और को ग्रामीण अनुपम मिश्रा की देखरेख में एक टीम बनाई गई है जिससे कि पूरे मामले की जांच की जा सके। सो सुभाष बिश्नोई ने कुछ ग्रामीणों से इस मामले में जानकारी इकट्ठी की है। जब मैं प्रदीप को गोली मारी गई तो उस वक्त की मोबाइल लोकेशन चेक की गई है। शक है कि प्रदीप तरण की हत्या उसके बड़े भाई मुकेश उर्फ मंगेज कुमार पुत्र रंजीत कुमार पर टिकी है । इसलिए उन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के पूछताछ होने के बाद मोहनपुर के आकाशदीप पुत्र दर्शन सिंह के भी साथ होने की बात सामने आई है। हत्या के पीछे का कारण पारिवारिक संपत्ति और रुपयो का आपसी लेनदेन का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *