
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पदमपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति और एक बुजुर्ग को 5000 कैप्सूल के साथ पकड़ा । पुलिस अब उन दोनों से उनके सप्लायर की तलाश में लग चुकी है । पुलिस को मंगलवार सुबह डीडी हेड के पास कैप्सूल कैप्सूल लाने की जानकारी मिली lतो पुलिस ने चारों तरफ नाका बंदी कर दी और डीडी हेड के पास एक व्यक्ति और बुजुर्ग को 5000 कैप्सूल के साथ बरामद कर लिया। दोनों आरोपी मनफूल और राजू गांव 20 बीबी के रहने वाले हैं। पदमपुर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार को किसी ने नशा लाने की सूचना दी थी । इस पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने डीडी हेड के पास से गिरफ्तार कर लिया । जैसे ही दोनों आरोपियों को पुलिस दिखाई दी तो दोनों आरोपी भ भागने की कोशिश की पर पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया । दोनों आरोपियों की तलाश करने के बाद उनके पास से 5000 नशीले कैप्सूल पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल पर बरामद किया है SHO नरेंद्र कुमार ने बताया कि नशीले कैप्सूल सप्लायर करने वालों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा । और उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी