
बीकानेर के पूगल शहर में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर को दो युवक चुरा कर ले गए। पुलिस अब उन दोनों चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है । घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही। सीसीटीवी कैमरा में दो युवक साफ नजर आ रहे हैं ।
ऐसी ही चोरी की घटना एक बार फिर पूगल थाना क्षेत्र के चक 3 बीएलडी में सामने आई है। जहां नायरा पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर को देर रात अज्ञात चोर ले गये। चोरी की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। जिसमें दो युवक ट्रैक्टर को लेकर जाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित किसान 70 वर्षीय महावीर प्रसाद ने पूगल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया की खेत में कार्य करने के बाद 3 BLD स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर को रात को खड़ा किया था और सुबह देखा तो वहां पर ट्रैक्टर नहीं मिला। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि पिकअप में सवार होकर दो युवक आते हैं और ट्रैक्टर को हाथों से धकेलते हुए ले जाते हैं। पीड़ित किसान की सूचना पर पूगल पुलिस की टीम मौके पहुंची। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक ट्रेक्टर लेकर जाते दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर फिलहाल पूगल पुलिस ने जांच शुरू की है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 2009 मॉडल न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर उसने पेट्रोल पंप पर रात को खड़ा किया था, सुबह देखा तो पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर नहीं मिला। पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना हैं कि फिलहाल पूगल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।