
गंगानगर शहर के पुरानी आबादी थाना पुलिस में दो चोरों को गिरफ्तार किया है । पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास रहने वाली सोनाक्षी पत्नी राज ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की । कि जब चोरी हुई तो दिल्ली गई हुई थी इसी दौरान चोरों ने घर में जाकर चोरी की । सुबह दिल्ली से लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले । दोनों आरोपी ने मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख रुपये , पांच तोला सोना डेढ़ किलो चांदी वह पूजा में काम आने वाली चांदी कुछ अन्य सामान चुरा कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करें शुरू कर दिया । SHO गोविंद सिंह के नेतृत्व में कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एक टीम बनाई। चोरी करने वालो पर नजर रखी। पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन वार्ड नंबर 15 बस्ती के सुमित(21) पुत्र चंदरसहाय है और सरकारी स्कूल नंबर दो असवाल वाटिका के पास रहने वाला हार्दिक उर्फ बैटरी(18) पुत्र रूपेश कुमार के साथ होने का पता लगा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया