जेल से आरोपी निमा के पास फोन किसने पहुंचाया और कैसे पहुंचा भजनलाल शर्मा के नाम से धमकी क्यों दी जा रही है इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है
Rajasthan Headline News: पुलिस कमिश्नरेट को कन्ट्रोल रूम में शनिवार देर रात्रि तीन बजे फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को गोली मार देंगे। इतनी बात कहने के बाद मोबाइल बंद कर दिया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर अधिकारी, तकनीकी टीम व साइबर टीम आरोपी की तलाश में लग गई। लगभग तीन घंटे बाद आरोपी ने मोबाइल चालू कर फिर से कन्ट्रोल रूम में फोन लगाया और कहा कि में दौसा जेल से बोल रहा हूं। इसके बाद जयपुर रेंज आईजी, दौसा एसपी सहित कमिश्नरेट के अधिकारी दौसा जेल में आरोपी की तस्दीक में लग गए। पुलिस ने जेल से फोन करने वाले की पहचान कर उसका मोबाइल भी बरामद किया।
जेल में 10 मोबाइल चलते मिले, अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड :
मोनिका अग्रवाल जेल डीआईज दौसा जेल पहुंची। पुलिस प्रशासन के सहायता से जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जेल में मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कैदी के अलावा 9 जनों व बंदियों के पास भी मोबाइल मिले। अग्रवाल ने बताया कि दौसा जेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश दरोगा, कारापाल बिहारीलाल व प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। मामले में जांच जारी है।