राजियासर पुलिसथाना मामला : महिला की हत्या कर शव पानी की डिग्गी में फेंका मामला जमीन का है

Rajiyasar Police Station Report

राजियासर पुलिसथाना क्षेत्र के गांव ऐटा में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक महिला की ससुराल पक्ष लोगों ने हत्या कर शव पानी की डिग्गी में डाल दिया।

सूरतगढ़/राजियासर (श्रीगंगानगर). राजियासर थाना क्षेत्र गांव ऐटा में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक महिला की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव पानी की डिग्गी में डाल दिया। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने सोमवार को हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह सीएचसी की मोर्चरी के बाहर धरना लगाया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सीएचसी के बाहर बीकानेर रोड पर धरना लगाकर लगाया।

करीब दस मिनट तक जाम लगने से वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, सूचना मिलने पर डीएसपी प्रतीक मील मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर भी कुछ देर तक धरना लगाया। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल ने डीएसपी से मुलाकात की। इसमें डीएसपी ने इस प्रकरण में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद राजियासर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। वहीं, ऐटा गांव में घटना स्थल पर एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार राजियासर थाना क्षेत्र के गांव ऐटा में रविवार सुबह करीब साढ़े बारह बजे जमीला(45) पत्नी मोहम्मद अली की वाटरवर्क्स की डिग्गी में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस थानाधिकारी सतीश शर्मा व एएसआई रामावतार मौके पर पहुंचे और शव को देर शाम को सूरतगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

राजियासर पुलिस ने बताया कि मृतका के पुत्र सलमान की रिपोर्ट दी कि करीब बीस दिन से उसके घर में जमीन विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस वजह से वह शनिवार को ननिहाल चोहिलांवाली (हनुमानगढ़) चला गया। रविवार शाम करीब चार बजे पड़ोसियों ने सलमान को सूचना दी कि उसकी मां जमीला (45) को मारकर वाटरवर्क्स की डिग्गी में फेंक दिया

उसने आरोप लगाया कि पिता मोहम्मद अली, चाचा युसूफ खां व दादा धन्ने खां ने मिलकर उसकी मां जामील की हत्या कर वाटरवर्क्स की डिग्गी में फेंक दिया। मृतका के पुत्र ने भी परिजनों से जान का खतरा बताया। गौरतलब है कि मृतका के एक पुत्र व दो पुत्रियां है तथा सभी बच्चे विवाहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *