गुब्बारे की दस्तक से अनुपगढ़ में मची हलचल गुब्बारा पाकिस्तान का बताया जा रहा है जांच में जुट चुकी है पुलिस

Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 22 आरजेडी के पास रविवार सुबह 9 बजे एक खेत मे एक पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया है खेत में देखरेख करने गए और रामलाल ने जब गुब्बारा देखा ओर जल्दी से इसने इसकी सूचना खेत के मालिक दुलीचंद को दी.

दुलीचंद ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाना में दी .सूचना मिलने पर रावला पुलिस थाने के SI मोहनलाल मीना की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. SI मोहनलाल मीना ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और उसे रावला पुलिस थाना ले आए हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान गुब्बारे की सूचना BSF और CID को भी दे दी गई है. खेत में मिले गुब्बारे पर “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और SGA” लिखा हुआ है.

मोहनलाल मीना ने बताया कि आज सुबह गांव 22 आरजेडी में दुलीचंद (40) पुत्र कालूराम शर्मा के खेत में रामलाल (80) पुत्र ओमप्रकाश काश्त करने गया था. रामलाल जब खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि खेत में एक ओर नीले और सफेद रंग का गुब्बारा पड़ा है और उस पर कुछ लिखा हुआ है.

उन्होंने बताया कि प्प्रथम जांच के दौरान कोई भी सबूत सामग्री गुब्बारे के साथ नहीं पाई है. गुब्बारे को लेकर रावला पुलिस थाने ले आई है. उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इसकी सूचना BSF और CID के अधिकारियों को दे दी गई है.

SI ने बताया कि गांव 22RJD भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूरी है. उन्होंने बताया कि संभवत तेज हवा के कारण यह पाकिस्तानी गुब्बारा भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 किलोमीटर दूर भारत में आया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *