सूरतगढ़ में चली दिन में गोलियां, एक गोली लगी हाथ पर

Surtgarh News

सूरतगढ़ पुरानी रंजिश को लेकर बडोपल रोड रविवार शाम को कैम्परगाड़ी पर मुंह ढककर करीब सात जने डंडों से लैंस होकर आए और एक वाहन सर्विंस स्टेशन खड़े एक व्यक्ति पर डंडों से हमलाकर घायल कर दिया

सूरतगढ़. सीएचसी के ट्रोमा सेंटर में घायल बयान लेते हुए पुलिस।

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). पुरानी रंजिश को लेकर बडोपल रोड पर रविवार शाम को बोलेरो कैम्पर पर मुंह डक कर करीब सात व्यक्ति डंडों से लैंस होकर आए और एक वाहन सर्विंस स्टेशन पर खड़े एक व्यक्ति पर डंडों से हमलाकर वायक्ति को घायल कर दिया । इस दौरान दो हमलावरों ने गोलियां भी चलाई, जो एक गोली व्यक्ति के बाए हाथ पर जा लगी। शोर शराबा सुनकर सभी हमलावर गाड़ी लेकर फरार हो गए। व्यक्ति के परिजन व अन्य राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल को यहां ट्रोमा सेंटर पर जल्दी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर श्रीगंगानगर की ओर रेफर किया। वही, डीएसपी प्रतीक मील जल्दी व सिटी थाना के एएसआई गुरदीप ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे व घायल से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया।

अपनी गाड़ी की पानी से धुलवाई कर रहा था पीडि़त सिटी के एएसआई गुरदीप ङ्क्षसह ने बताया कि किशनपुरा गांव मे ढाणी निवासी मोहनलाल (45) पुत्र मनफूलराम जाति जाट रविवार शाम करीब को छह बजे अपने भतीजे भीमसेन के साथ रवाना बड़ोपल रोड पर योगराज स्वामी के वाहन सर्विस स्टेशन पर बोलेरो गाड़ी की सर्विस करवा रहा था। इस दौरान बाजार की तरफ से एक बोलरो कैम्पर गाडी आई। जिसमें करीब मानकथेड़ी निवासी सोनू पुत्र कालूराम, रंगमहल निवासी नरेश ढाका सहित सात जने लोग थे। इन लोगों ने मुंह डक कर रखा था। इन सभी लोगों ने डंडों से हमला किया तो वह भागकर सर्विस स्टेशन के गेट के अंदर जाने लगा तो नरेश ढाका ने पिस्तौल से लगभग 4-5 गोलियां चलाई, जो एक उसके बाएं हाथ के बाजू पर लगी। इसके बाद सोनू ने भी पिस्तौल से फायर किए, जो उसके नहीं लगे। वह बच गया

शोर शराबा देख कर भागे आरोपी : शोर शराबा देख कर हमलावर बोलिरो कैम्पर से मोहनलाल की बोलेरो को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर रंगमहल रोड की तरफ गाडी सहित भाग गए। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित ग्रामीण ट्रोमा सेंटर पहुंचे मोहनलाल के गोली लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रतीक मील ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, किशनपुरा गांव ढाणी से भी घायल के परिचित पहुंचे और घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वही, ट्रोमा सेंटर में ही एएसआई गुरदीप सिंह ने घायल मोहनलाल के बयान दर्ज कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *